स्वतंत्रता दिवस से दो दिन पहले होनी थी 55 पिस्टलों की सप्लाई, पुलिस ने किया जब्त

0

नई दिल्ली, 13 अगस्त (हि.स.)। दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तमाम तैयारियों और सुरक्षा के तामझाम के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने एक बड़े हथियार तस्कर गैंग का खुलासा करते हुए अवैध हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है।

पुलिस ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर गैंग के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार किए गए इन बदमाशों के कब्जे से 55 अवैध पिस्टल और करीब 50 कारतूस बरामद किया गया। इसके अलावा तस्करी में इस्तेमाल कार व बाइक भी जब्त की गई है।

लॉकडाउन में रुपये के लिए हथियारों की तस्करी

डीसीपी संजीव कुमार यादव ने गिरफ्तार आरोपितों की पहचान उत्तर प्रदेश, हाथरस निवासी राजवीर सिंह (33), धीरज कुमार (26), उत्तर प्रदेश फिरोजाबाद निवासी विनोद उर्फ भोला (48) और भरथल निवासी धमेन्द्र उर्फ धरमू (29) के रूप में हुई है। इनमें आरोपित राजवीर पहले ट्रक चलाता था लेकिन लॉकडाउन में नौकरी चली जाने के बाद वह हथियारों की तस्करी करने लगा, जिसके लिए उसने खास तौर से एक कार खरीदी थी।

वह मध्य प्रदेश से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था। धीरज भी पहले गाड़ी चलाता था लेकिन लॉकडाउन में नौकरी जाने के बाद हथियार तस्कर बन गया। आरोपित विनोद कुख्यात अपराधी है, जिसे आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। हालांकि कोविड की वजह से पैरोल मिलने के बाद वह हथियारों की तस्करी करने लगा। आरोपित धमेन्द्र के बचपन में हुई उसके पिता की मौत का बदला लेने के लिए अपराधी सोनू राठी की मदद से उसने हत्या की थी। बाद वह कुख्यात कौशल गैंग का सदस्य बन गया था।

तीन जगहों पर पुलिस की छापेमारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्पेशल सेल की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दिल्ली के तीन अलग-अलग इलाकों में छापा मारकर चारों हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर स्पेशल सेल की टीम खास तौर से हथियारों की तस्करी करने वालों की निगरानी कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि मध्य प्रदेश के बुरहानपुर, सेंधवा और खारगांव जैसे इलाकों से दिल्ली में हथियारों की तस्करी की जा रही है।

इसमें फिरोजाबाद, यूपी का एक गैंग भी काफी सक्रिय है। सूचना पर पुलिस टीम ने आगे की जानकारी जुटाई और बुराड़ी फ्लाईओवर के पास बाहरी रिंग रोड पर ट्रैप लगाकर कार से पहुंचे दो आरोपित राजवीर और धीरज को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से 16 पिस्टल बरामद हुए। आगे गत 9 अगस्त को पुलिस ने टीम ने आरोपित विनोद उर्फ भोला को गुप्त सूचना के आधार पर नजफगढ़-धंसा रोड पर घेरकर 10 पिस्टल व 20 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि चौथे आरोपित धर्मेन्द्र को पुलिस टीम ने द्वारका सेक्टर-23 इलाके में बस स्टैंड के पास से बाइक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपित के पास से पुलिस ने 20 पिस्टल और 30 कारतूस बरामद किया गया।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *