नई दिल्ली, 13 जुलाई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नमस्ते गैंग के वांछित बदमाश इकरार अहमद (36) को शुक्रवार देर रात तीस हजारी के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपित के पास से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात स्पेशल सेल की टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि ‘नमस्ते गैंग’ का वांछित बदमाश इकरार तीस हजारी कोर्ट के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है। सूचना को पुख्ता कर पुलिस ने उक्त इलाके में ट्रैप लगाकर आरोपित को दबोच लिया। शुरूआती जांच में पता चला है कि मकोका समेत कई मामलों में इकरार वांछित चल रहा था। आरोपित ने पंजाबी बाग में 2017 में पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला किया था। उसके ऊपर लूटपाट, स्नैचिंग,आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले के दो दर्जन से अधिक केस विभिन्न थानों में दर्ज है।