स्पेन में विमान और हेलीकॉप्टर में टक्कर, 7 मरे

0

रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना शनिवार को भोजनकाल में हुई। विमान और हेलीकॉप्टर टक्कर के बाद जमीन पर गिर गए और उसमें आग लग गई। हालांकि जमीन पर कोई आम नागरिक हताहत या घायल नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने मदद की।



मैड्रिड, 26 अगस्त  (हि.स.)। स्पेन के मालोरा द्वीप में इंका शहर के उपर छोटा विमान और हेलीकॉप्टर में टक्कर हो गई जिसमें कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी रविवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

रिपोर्ट के मुताबिक, यह दुर्घटना शनिवार को भोजनकाल में हुई। विमान और हेलीकॉप्टर टक्कर के बाद जमीन पर गिर गए और उसमें आग लग गई। हालांकि जमीन पर कोई आम नागरिक हताहत या घायल नहीं हुआ। स्थानीय लोगों ने आग बुझाने मदद की।

बेलियारिक द्वीप के क्षेत्रीय सरकार के राष्ट्रपति फ्रेंसिना अर्मेनगोल ने कहा कि  दुर्घटना के कारणों के बारे में चर्चा करना जल्दबाजी होगी। स्थानीय समाचार पत्र के मुताबिक,  विमान और हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर करीब एक हजार फीट की उंचाई पर हुई।

स्पेन की पुलिस ने विमान में सवार यात्रियों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन स्थानीय मीडिया का कहना है विमान में दो यात्री सवार थे। हेलीकॉप्टर में एक दंपति और उनके दो बच्चे समेत पांच लोग सफर कर रहे थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *