स्पेन की उप प्रधानमंत्री कारमेन काल्वो कोरोनावायरस से ग्रसित

0

मैडरिड, 26 मार्च (हि.स.)। स्पेन की उपप्रधानमंत्री कारमेन काल्वो कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई हैं। स्पेन की सरकार ने इस बात की पुष्टि की है।

आधिकारिक आकड़ों के अनुसार कोरोनावायरस के संक्रमण के 50000 से अधिक मामले दर्ज हुए हैं और 3000 से अधिक लोगों की मौत हुई है।

इस दौरान यूरोपियन कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला वोन डेर ने स्पेन के लोगों को एकजुट रहने के लिए कहा है। साथ ही उन्हे राहत देने की घोषणा की है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि प्यारे स्पेन के निवासियों इस बुरी संकट की घड़ी में मेरा सहयोग आपके साथ है। ईयू आर लोगों की मदद के लिए बिना थके काम कर रहा है। आप अकेले नहीं हैं जल्द ही मास्क, ग्लव्स, गॉगल्स वेंटिलेटर और टेस्टिंग किट के साथ अस्पताल पहुंच जाएंगे।

उलेलखनीय है कि कोरोनावायरस  से चीन के बाद सबसे ज्यादा इटली और स्रेन के लोग प्रभावित हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *