सीतापुर जेल में फिर से बीमार हुए सपा सांसद आजम खां, लखनऊ रेफर

0

लखनऊ, 19 जुलाई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और रामपुर से सांसद आजम खां की सीतापुर जेल में एक बार फिर से तबीयत खराब हो गयी। चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद लखनऊ लिए रेफर कर दिया। पुलिस उन्हें सीतापुर जेल से फिर लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए ला रही है। अभी कुछ दिन पहले ही वे यहां से डिस्चार्ज हुए थे।

जेल अधीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि जेल में बंद आजम खां को दिक्कत महसूस हुई तो फौरन जेल में तैनात दो डॉक्टरों को बुलवाया। डॉक्टरों ने उनकी जांच की। आजम खां का ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज देते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। इसके बाद हालत नाजुक देखते हुए एम्बुलेंस से उन्हें लखनऊ मेदांता के लिए लाया जा रहा है। वे कभी भी यहां पहुंच सकते हैं, उनकी सुरक्षा में सीतापुर पुलिस भी है।

जेलर ने बताया कि लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना से जंग जीत कर 13 जुलाई को आजम खां और उनका बेटा अब्दुल्ला जिला कारागार में वापस लौटे हैं। वह लखनऊ में करीब 95 दिन तक भर्ती रहे थे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *