सरकार 12 अक्टूबर से फिर दे रही सस्‍ता सोना खरीदने का मौका

0

नई दिल्‍ली, 10 अक्‍टूबर (हि.स.)। दिवाली से पहले सरकार एक बार फिर आपके लिए सस्‍ता सोना खरीदने का मौका दे रही है। दरअसल सरकार सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड स्‍कीम के तहत सातवीं सीरीज जारी करने जा रही है। इस स्‍कीम के तहत 12 अक्‍टूबर से सस्‍ता सोना खरीदा जा सकता है।

सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड का सब्सक्रिप्शन 12 से 16 अक्टूबर के बीच लिया जा सकता है। वहीं इस स्‍कीम के तहत सस्‍ता सोना खरीदने के लिए सेटलमेंट की तारीख 20 अक्टूबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की सहमति के बाद जो निवेशक ऑनलाइन सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदेंगे उन्हें 50 रुपये की छूट मिलेगी लेकिन इसके लिए पेमेंट ऑनलाइन करना होगा।

बॉन्‍ड का मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम
आरबीआई ने जारी एक बयान में कहा है कि सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड का मूल्य 5,051 रुपये प्रति ग्राम तय किया गया है। इसे ऑनलाइन खरीदने वालों के लिए कीमत 5,001 रुपये प्रति ग्राम होगी। इससे पहले सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड सीरीज-6 की इश्‍यू प्राइस 5,117 रुपये प्रति ग्राम थी, जिसकी सबक्रिप्शन 31 अगस्त से 4 सितम्‍बर तक खुला था। उल्‍लेखनीय है कि सरकार की ओर से रिजर्व बैंक द्वारा सॉवरेन गोल्ड बांड जारी किए जाते हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *