दक्षिण कोरिया में कोरोना के संक्रमितों की संख्या पहुंची 5000
सियोल, 03 मार्च (हि.स.)। दक्षिण कोरिया में मंगलवार को कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 5000 के करीब पहुंच गई है। प्रशासन ने 477 नए मामले दर्ज होने की बात कही है। साथ ही कोरिया सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के अनुसार दो और लोगों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर अब 28 हो गई है।
देश के राष्ट्रपति मून जे-इन ने मंगलवार को कोरोना वायरस के खिलाफ एक युद्ध बताते हुए कहा है कि सभी सरकारी एजेंसियों को 24 घंटे इमरजेंसी पर रखा गया है।
दक्षिण कोरिया में हाल ही के दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से वृद्धि हुई है। इसके तेजी से फैलने के कारण देश के पॉप के कॉन्सर्ट सहित कई प्रमुख कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं या फिर स्थगित किए गए हैं। साथ ही देश के सभी स्कूलों और छुट्टियों को तीन हफ्ते तक के लिए बढ़ा दी गई है।
उल्लेखनीय है कि सेंट्रल बैंक ने चेतावनी दी है कि दुनिया की 12वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के लिए पहली तिमाही में नकारात्मक वृद्धि होगी। इस महामारी से उपभोग और एक्सपोर्ट दोनों पर प्रभाव पड़ेगा।
देशभर में सामने आए 4,812 मामलों में से करीब 90 फीसदी मामले दाएगू और पड़ोसी प्रांत उत्तर ग्योंगसांग में सामने आए हैं। दक्षिण कोरिया में अभी तक 1,25000 लोगों की कोरोना वायरस के संबंध में जांच की जा चुकी है और इसके बढ़ने की संभावना है।