अब जल्‍द क्रेडिट कार्ड और मोबाइल वॉलेट से कर सकेंगे आयकर का भुगतान

0

आने वाले दिनों में ऐसे आयकरदाता क्रेडिट कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और मोबाइल वॉलेट के जरिए अपने आयकर का भुगतान कर सकते हैं।



नई दिल्ली, 18 नवम्बर (हि.स.)। सरकार बहुत जल्‍द व्‍यक्तिगत आयकरदाताओं को बड़ी राहत देने वाली है। आने वाले दिनों में ऐसे आयकरदाता क्रेडिट कार्ड, यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) और मोबाइल वॉलेट के जरिए अपने आयकर का भुगतान कर सकते हैं।
राजस्व सचिव अजय भूषण ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि जल्द ही यूपीआई के जरिए आयकर की भुगतान की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्‍होंने कहा कि इस पर काम चल रहा है। राजस्‍व सचिव ने कहा कि फिलहाल हम केवल नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड के जरिए ही भुगतान कर पाते हैं लेकिन आने वाले दिनों में हम निश्चित तौर पर यूपीआई के जरिए भुगतान करेंगे, जिसकी अनुमति जल्द ही दिए जाने की संभावना है।
उल्‍लेखनीय है कि मौजूदा वक्‍त में केवल 6 बैंकों की नेटबैंकिंग और डेबिट कार्ड से ही आयकर का भुगतान किया जा सकता है। इन बैंकों में केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, इंडियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) शामिल हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *