सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं संग की बैठक बजट सत्र के दूसरे चरण से पहले

0

संसद में सरकार को घेरने की रणनीति पर हुई चर्चा



नई दिल्ली, 07 मार्च (हि.स.)। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल यानी सोमवार से शुरू होगा। ऐसे में संसद के दोनों सदनों में विपक्ष को मजबूत करने तथा केंद्र की मोदी सरकार को घेरने के लिए रणनीति बनाने के लिए रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से किसान आंदोलन, पेट्रोल-डीजल व रसोई गैस की बढ़ती कीमतों तथा बेरोजगारी का मुद्दा छाया रहा।

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में हुई इस बैठक में गुलाम नबी आजाद के स्थान पर राज्यसभा में विपक्ष के नेता बने मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी तथा जी-23 के समूह के सदस्य आनंद शर्मा और मनीष तिवारी शामिल हुए। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, एके एंटनी और जयराम रमेश ने भी बैठक में हिस्सा लिया।

दूसरी ओर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी किसान आंदोलन और एमएसपी की मांग को लेकर सरकार पर हमला बोल रखा है। उन्होंने आज ट्वीट कर कहा कि ‘जीविका अधिकार है, उपकार नहीं! हमें एमएसपी दीजिए…’ जबकि सोनिया गांधी ने बीते दिन एक लेख में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों (पीएसयू) में विनिवेश के मसले पर सरकार को घेरा था। उन्होंने कहा था कि मोदी सरकार अर्थव्यवस्था के ध्‍वस्‍त होने का फायदा उठा रही है और सरकारी संपत्तियों को अपने पूंजीपति दोस्तों के हाथों बेचने का काम कर रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *