मोगादिशु, 08 जनवरी (हि.स.)। सोमालिया में बुधवार को संसद भवन के पास जोरदार विस्फोट होने से 11 लोग घायल हो गए।
बचाव दल के एक सदस्य ने बताया कि यह धमाका सरकारी दफ्तरों की इमारतों के पास हुआ।आमीन एम्बुलेंस सर्विस के अध्यक्ष अब्दीकादिर अब्दीरहमान ने बताया कि घायलों में तीन महिलाएं भी शामिल हैं।
पूरे शहर में काले धुएं का गुबार देखा गया। कई वाहनों में भी आग लगी हुई थी। फिलहाल, पुलिस की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
सुरक्षा अधिकारी मोहामेद अब्दी कादिर ने बताया कि यह एक कार विस्फोट जैसा लग रहा था और हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है। साथ ही किसी भी समूह ने अभी तक हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले 28 दिसम्बर को मोगादिशु में एक कार में धमाका हुआ था जिसकी जिम्मेदारी अल शबाब आतंकी संगठन ने ली थी। इस हमले में 81 लोगों की मौत हो गई थी।