पेरिस, 26 नवम्बर (हि.स.)। माली में जिहादियों से लड़ रहे फ्रांसिसी सेना के 13 जवान दो हेलीकॉप्टर दुर्घटनाओं में मारे गए। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी मंगलवार को दी।
विदित हो कि फ्रांसिसी सेना साल 2013 से माली में जिहादियों से लड़ने के लिए तैनात है, लेकिन उसके लिए यह अब तक की सबसे बड़ी क्षति है।इस्लामी जिहादियों से निपटने के लिए सहेल क्षेत्र में फ्रांस की करीब साढ़े चार हजार सैनिक तैनात हैं। इस क्षेत्र में अलकायदा और इस्लामिक संगठन दोनों के आतंकी सक्रिय हैं।
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, यह दुर्घटना सोमवार की देर शाम हुई। ये दोनों हेलीकॉप्टर जेहादियों के खिलाफ युद्ध मिशन पर थे।राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने जवानों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि आतंकी मध्य और उत्तरी माली के मरुभूमि इलाके को हमले के लिए लांच पैड के रूप में इस्तेमाल करते हैं।