सोलन, 18 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में शनिवार से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते कालका शिमला रेल मार्ग रविवार सुबह ही मलबा गिरने से अवरुद्ध हो गया है। कालका से शिमला के लिए चलने वाली सुबह की पहली रेल गाड़ी 3:50 बजे 52475 पैसेंजर ट्रेन निकली थी जिसे धर्मपुर में ही रोक दिया गया है क्योंकि जगह-जगह पर रेल मार्ग पर कहीं मलबा तो कहीं पेड़ गिर गए हैं।
धर्मपुर से बड़ोग के बीच में पेड़ गिरा है और बड़ोग से सोलन के बीच भारी भूस्खलन हुआ है जबकि सोलन और सलोगडा तथा कंडाघाट के बीच में भी पेड़ गिरे हैं। रेलवे मार्ग पर पेड़ और भूस्खलन होने से रेल मार्ग पूरी तरह से ठप हो गया है। रेलवे विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मलबा हटाने और स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंच गए हैं। कालका से शिमला और शिमला से कालका के बीच चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। रुक-रुक कर हो रही मूसलाधार बारिश के आगे राहत कार्य में विभाग को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़क मार्ग पर भी भूस्खलन होने से यातायात अवरुद्ध होने के समाचार मिल रहे हैं। कई स्थानों पर बिजली के खंभे गिर गए हैं जिससे बिजली भी काफी हद तक बाधित हुई है।