नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। देश की तीसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक कंपनी विप्रो ने अमेरिका के वर्जीनिया में नया इंजीनियरिंग और इनोवेशन केंद्र खोला है। इस केंद्र से 2021 तक रिचमंड क्षेत्र में 200 अतिरिक्त नौकरियों के अवसर प्रदान करेगा।
विप्रो ने बुधवार को बयान जारी कर बताया कि वर्जीनिया में 500 से अधिक लोगों को नियुक्त किया है, जिनमें से 420 रिचमंड क्षेत्र में हैं। विप्रो की 10,000 वर्ग फुट में फैली नयी सुविधा फुल-स्टैक इंजीनियरिंग समाधान, ग्राहक अनुभव और साइबर स्पेस, क्लाउड, डिजिटल और डेवऑप्स पर ध्यान देगी।
विप्रो ने बयान में कहा कि नया इंजीनियरिंग और इनोवेशन केंद्र कस्टमाइज्ड विजिट्स, डिजाइन थिंकिंग और इनोवेशन और विभिन्न उद्योगों में सहयोग करने वाली परियोजनाओं पर कार्यशालाएं आयोजित करेगा।
दूसरी तरफ बीएसई में विप्रो का शेयर 255.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मामूली बढ़ोतरी के साथ आज 256.85 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार के दौरान 260.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।