सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प भारत में चीनी ‘टिकटॉक’ संपत्ति के लिए बोली लगाने वालों के समूह की तलाश में

0

लॉस एंजेल्स, 05 सितम्बर (हि.स.)। एक जापानी कंपनी ‘सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प’ भारत में चीन की ‘टिकटाक’ संपत्ति के लिए बोली लगाने वालों के एक समूह  की तलाश में है।

जापानी कंपनी का ‘टिकटाक’ की  पैतृक कंपनी ‘बाइटडांस’ लिमिटेड में हिस्सेदारी हैजापानी कंपनी ने भारत में  ‘रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड’ और ‘भारती एयरटेल लिमिटेड’ के प्रमुखों के साथ बातचीत की है। ‘ब्लूमबर्ग’ के हवाले से जानकार लोगों ने कहा है कि इन दोनों कंपनियों ने इस बारे में कोई टिप्पणी करने से इनकार किया हैइसे एक निजी बातचीत बताया जा रहा हैं। एक जापानी दैनिक के अनुसार सॉफ्टबैंक अभी भी विकल्प तलाश में  है।

‘टिकटाक’ के भारत में प्रतिबंध के बाद अपने परिचालन सम्पति को बेचने पर विचार कर रहा है उसे डर है कि संवेदनशील उपयोगकर्ता डेटा चीनी राज्य के हाथों में जा रहा है। भारत, एक लंबे समय से जो क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी ने विशेष रूप से सख्त रुख अपना लिया है भारत ने गत जुलाई में चीन की सबसे बड़ी इंटरनेट सेवाओं में 59 पर प्रतिबंध लगाया था, जिसमें टिकटाक भी शामिल था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *