सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई

0

कोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट उचित अथॉरिटी नहीं है।



नई दिल्ली, 24 सितम्बर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर चिंता जताई है। जस्टिस दीपक गुप्ता की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि देश में सोशल मीडिया का दुरुपयोग हो रहा है जो बहुत खतरनाक है। सरकार को जल्द से जल्द इस मुद्दे से निपटने के लिए कदम उठाना चाहिए। कोर्ट ने केंद्र सरकार से तीन हफ्ते में इसे लेकर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया।
कोर्ट ने कहा कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट उचित अथॉरिटी नहीं है। इसे लेकर दिशा-निर्देश बनाने का काम सरकार कर सकती है। जस्टिस दीपक गुप्ता ने कहा कि सोशल मीडिया के लिए सख्त दिशा-निर्देश होने चाहिए। ‘मेरी प्राइवेसी सुरक्षित नहीं है। मैं तो स्मार्टफोन छोड़ने की सोच रहा हूं।’ तब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ये अच्छा है, बहुत लोगों ने बेसिक फोन अपना लिया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *