सोशल मीडिया में वायरल चैट में मंत्री पुत्र ने किया राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग
कांकेर 19 जून (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष पद की बागडोर संभालते ही भानुप्रतापपुर निवासी ” पूर्णचंद पाढ़ी उर्फ कोको ” का बस्तरिया नामक व्हाट्सएप्प ग्रुप में हुयी विवादित चैट के कारण उनका नाम विवाद से जुड़ गया।बताया जाता है कि वायरल चैट में कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किये जाने और पार्टी के कुछ लोगो को निपटाने की बात की गई है । हालांकि स्व.महेंद्र कर्मा की पत्नी ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज कर पूरे मामले की जांच की मांग की है जिसमे उनके पुत्र बंटी कर्मा को लेकर भी टिप्पणी की गई है ।
इससे संबंधित व्हाट्सएप्प के कुछ स्क्रीन शॉट वायरल हो रहे हैं। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के आबकारी मंत्री के पुत्र सुकमा जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश लखमा और कोको पाढ़ी के नंबरों से जो चैट हुयी है उसे कांग्रेस पार्टी के महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रभारी पी एल पुनिया को भी उनके व्हाट्सएप्प नंबर पर पोस्ट करने की भी खबर है ।
ये चैट्स हो रहे वायरल – दोनों नेताओं की आपस में हुयी बातचीत का पूरा स्क्रीनशाट छत्तीसगढ़ के कुछ नामचीन हस्तियों व पत्रकारों को वायरल व पोस्ट किया गया है जिससे यह खबर पूरे तरीक़े से वायरल हो जाये और संगठन को कार्यवाही करना पडे़।यह एक ग्रुप चैट है। इसमें दोनों नेता स्व महेंद्र कर्मा के बेटे बंटी कर्मा को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का भी मजाक बनाया गया है और अश्लील शब्दों का इस्तेमाल भी किया गया है।वहीं आबकारी मंत्री कवासी लखमा को सीएम बनाए जाने की बातें भी चैट में कही गयी है ।वायरल चैट में राहुल गांधी के बारे में आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग किया गया है और पार्टी के कुछ लोगो को निपटाने की बात की गई है
इसे लेकर अब सियासत तेज हो चुकी है और विरोधी भी इसकी खबर रायपुर से लेकर दिल्ली तक पहुंचाने का दावा कर रहे हैं।वहीं चैट के वायरल होने पर पूर्व विधायक और स्व.महेंद्र कर्मा की पत्नी देवती कर्मा ने इस बातचीत की शिकायत दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक से कर मामले की जांच की मांग की है । उन्होंने इस मामले की भी शिकायत सबूत के साथ पार्टी व संगठन के नेताओं से भी की है। मगर पूरे मामले को पार्टी के ही वरिष्ठ नेता इसे पार्टी का आंतरिक मामला कहकर दबाने में लग गये है। इस बारे में ” देवती कर्मा ” से संपर्क करने की कोशिश की गई पर उनके सहकर्मी ने व्यस्तता का हवाला देकर देवती कर्मा से बात तक नहीं करवाई।
देवती कर्मा की शिकायत – इस मसले पर हमने पूर्णचंद पाढ़ी ‘ कोको ‘ से भी बात की। पर उन्होंने इस मामले को विरोधियों की साजिश व षड्यंत्र करार देते हुए कहा कि इस बारे में उन्होंने रायपुर पुलिस से शिकायत की है और व्हाट्सएप्प चैटिंग पर सफाई दी की यह सच नही है और पूरा मामला सच से काफी दूर है।मंत्री कवासी लखमा के बेटे के विदेश दौरे पर होने की जानकारी मिली,पर खबर यह भी है कि उन्होंने भी सुकमा पुलिस मेंं इसे लेकर शिकायत की है।
कुल मिलाकर कांग्रेस पार्टी के अंदर भी बहुत कुछ ठीक नही चल रहा है और लंबे समय से मंत्री पद व वर्चस्व को लेकर खींचातानी बाजार में खुलकर सामने आ गई ।अब घटना के सामने आने के बाद हर पक्ष के नेता शिकायतों के जरिए ये साबित करने पर आमादा हैं कि वो सच क्या है, यह तो जांच में सामने आयेगा। लेकिन इतना तो जरूर है की राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर की गयी टिप्पणी पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कितने गंभीर है यह तो जांच के बाद ही सामने आयेगा।
चैटिंग को पूरा पोस्ट नही किया जा सकता क्योंकि उसमें कई स्थानों पर अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया गया है तो कई स्थानों पर अपने वरिष्ठों को गंदी गालियां दी गई हैं ।