हिमाचल में बर्फबारी से दो नेशनल हाइवे और 227 सड़कें बंद

0

शिमला, 26 नवम्बर (हि.स.)। हिमाचल में इस मौसम का सबसे भारी हिमपात दर्ज हुआ है। बुधवार से जारी बर्फबारी के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। पर्वतीय इलाकों में हिमपात से अनेक सड़कों के अवरुद्ध होने से परिवहन व्यवस्था चरमरा गई है। प्रदेश में गुरुवार को दो नेशनल हाइवे और 227 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप रही। कुल्लू जिला में एनएच-3 और एनएच-305 ताज़ा हिमपात से अवरुद्ध हो गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार लाहौल-स्पीति में 101, चम्बा में 61, शिमला में 28, कुल्लू में 22 और किन्नौर में 15 सड़कें बर्फबारी से बंद रहीं। बर्फबारी के बाद प्रदेशभर में 701 विद्युत ट्रांसफार्मर ठप्प हो गए हैं। अकेले शिमला जिला में 547 ट्रांसफार्मर बंद रहे। सिरमौर में 80, कुल्लू में 29 और चम्बा में 15 ट्रांसफार्मर ठप्प हुए। इसी तरह कुल्लू जिला में आईपीएच की 41 स्कीमें बर्फबारी के कारण प्रभावित हुई हैं।
मौसम विभाग ने अगले पांच दिन राज्य भर में मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आगामी दो दिसम्बर तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *