हिमाचल में बर्फबारी का दौर जारी, शिमला में नेशनल हाइवे-5 अवरुद्ध

0

शिमला, 26 नवम्बर (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में नवम्बर महीने में लोगों को बर्फबारी का दीदार हो रहा है। जिला शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में बुधवार शाम से रुक-रुक कर बर्फबारी के सिलसिला जारी है। शिमला से सटे कुफरी, नारकंडा, खड़ापत्थर और खदराला में भारी हिमपात हुआ है। शिमला शहर के जाखू क्षेत्र ने भी बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है।
बर्फबारी के चलते नारकंडा में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है तथा हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा द्वारा रामपुर व रिकांगपिओ के लिए वाया मशोबरा होकर बसें भेजी जा रही हैं। पर्यटन स्थल कुफरी में भी सड़क अवरुद्ध है और प्रशासन द्वारा बर्फ हटाने का कार्य किया जा रहा है। बर्फबारी से पूरे प्रदेश में 60 से अधिक सम्पर्क सड़कें बंद हैं।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में अच्छा हिमपात हुआ है। कोठी में सर्वाधिक 60, खदराला में 20, कल्पा में 17 और कुफरी व मनाली में 10 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है।
बारिश-बर्फबारी के कारण पूरा प्रदेश भीषण ठंड की चपेट में आ गया है। केलंग में न्यूनतम तापमान -2.6, मनाली में -0.9, कल्पा में -0.6, डलहौजी में 0.2, शिमला में 2.8, कुफरी में 3.9, भुंतर में 5, धर्मशाला में 5.2, पालमपुर में 5.5, जुब्बड़हट्टी में 5.9, सोलन में 6.6, मंडी में 7, चंबा में 7.2, सुंदरनगर में 8.6, पांवटा साहिब में 9, कांगड़ा में 9.8, बिलासपुर व ऊना में 10 और हमीरपुर में 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
 मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से ऊंचे क्षेत्रों में हिमपात और मैदानों में बारिश हुई है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार से राज्य भर में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। आगामी एक दिसम्बर तक प्रदेश में बारिश-बर्फबारी नहीं होगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *