स्मृति ईरानी की पहल पर अमेठी में लगा क्रिकेट महाकुंभ-2020

0

विजेता टीम को 51 हजार रुपये और उपविजेता टीम को मिलेगा 31 हजार रुपये का नगद पुरस्कार 



अमेठी, 13 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री एवं यहां की सांसद ने एक बार फिर अमेठी के युवाओं का दिल जीतने वाला क़दम उठाया है। उनके सहयोग से उत्थान सेवा संस्थान अमेठी में क्रिकेट का महाकुंभ करा रहा है। क्रिकेट महाकुंभ की पंच लाइन  ‘खेलेगा युवा, जीतेगी अमेठी’ रखी गई है।

बीजेपी जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि क्रिकेट महाकुंभ-2020 की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की जयंती से हो चुकी है। 30 जनवरी तक निरंतर मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल मैच अमेठी में खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि विजेता टीम को 51 हजार रुपये नगद और उपविजेता टीम को 31 हजार रुपये का नगद का पुरस्कार दिया जाएगा। बेस्ट बल्लेबाज, बेस्ट गेंदबाज, बेस्ट फील्डर और बेस्ट विकेट कीपर इन सभी को 51 सौ रुपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा। जिलाध्यक्ष ने बताया कि अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी के युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करने और प्रतिभाओं को निखारने के लिए ये क़दम उठाया है। इससे अमेठी के युवाओं को पहचान भी मिलेगी। उन्होंने बताया की बीते वर्ष भी उनके द्बारा ऐसी प्रतियोगिता कराई जा चुकी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *