रियान पराग और यशस्वी जायसवाल से इस साल उम्मीदें: स्टीव स्मिथ

0

नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ का कहना है कि उनका ध्यान इस बार युवा खिलाड़ियों पर है, विशेष रूप से रियान पराग और यशस्वी जायसवाल पर। यह दोनों ही खिलाड़ी इस बार के आईपीएल सत्र में राजस्थान के हिस्सा हैं। रियान ने 17 साल की उम्र में पिछले साल राजस्थान के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। स्मिथ ने कहा कि वे रियान के आजादी से खेलने के तरीके से बहुत प्रभावित हुए थे। स्मिथ ने उस समय को भी याद किया जब रियान ने एमएस धोनी को लगभग आउट कर ही दिया था। राजस्थान के फेसबुक पेज पर साथी खिलाड़ी ईश सोढ़ी से बातचीत करते हुए स्मिथ ने कहा,’ 17 वर्षीय लड़का अपने टेडी बीयर को सब जगह ले जाता है। उसे थोड़ी दिक्कत आई। मगर जब वो खेलने के लिए बाहर आया तो स्वतंत्रता के साथ बल्लेबाजी की और अपने बल्ले के दम पर मैच भी जिताए। ‘ स्मिथ ने रियान के बारे में आगे बात करते हुए कहा, ‘वह एमएस धोनी के लिए गेंदबाजी कर रहा था और उसने उन्हें लगभग आउट कर दिया था। हम कुछ युवा खिलाड़ियों के लिए बहुत भाग्यशाली रहे हैं।’ स्मिथ ने कहा कि इस सीजन वे भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को देखने के लिए भी बहुत उत्साहित हैं। विजय हजारे में डबल सेंचुरी जड़ रिकॉर्ड बनाने वाले जायसवाल इस साल हुए अंडर 19 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। जिसके बाद से ही वे लगातार खबरों में बने हुए हैं। स्मिथ ने जायसवाल के बारे में कहा, ‘वह अंडर 19 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी था और वह एक क्वालिटी प्लयेर है। इसलिए, इस साल उम्मीद है की युवा खिलाड़ी कुछ कर दिखाएंगे।’ स्मिथ को उम्मीद है कि कोरोना वायरस के कारण स्थगित हुआ आईपीएल सत्र इस साल जल्द ही शुरू होगा। कोरोना के कारण आईपीएल का इस साल का सत्र 29 मार्च की जगह 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया। मगर हालातों को देखते हुए लगता है कि आईपीएल 15 अप्रैल से भी शुरू नहीं हो पाएगा।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *