एसएमईवी ने इलेक्ट्रिक वाहन पर जीएसटी दर में कटौती का किया स्वागत.

0

एसएमईवी के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा कि जीएसटी में कमी के साथ,बैटरी और पेट्रोलियम ईंधन से चलने वाले वाहनों के दामों में अंतर घटेगा तथा लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपेक्षाकृत तेजी से अपनाया जाएगा।



नई दिल्ली, 27 जुलाई (हि.स.)। इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं (एसएमईवी) की सोसायटी ने शनिवार को इलेक्ट्रिक वाहनों पर वस्तु एंव सेवाकर (जीएसटी) में सात प्रतिशत की कटौती का स्वागत किया है। एसएमईवी ने सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह पर्यावरण के अनुकूल गतिशीलता को बढ़ावा देने के लिए सरकार के कदमों के अनुरूप है।
एसएमईवी के महानिदेशक सोहिंदर गिल ने कहा कि जीएसटी में कमी के साथ,बैटरी और पेट्रोलियम ईंधन से चलने वाले वाहनों के दामों में अंतर घटेगा तथा लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को अपेक्षाकृत तेजी से अपनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में राजग गठबंधन की सरकार आयी है इलेक्ट्रिक वाहन को प्रोत्साहित करने का इरादा साफ दिखता है। जीएसटी में सात प्रतिशत की कमी सराहनीय है। इससे विद्युत चालित और पिस्टन सिलेंडर वाले पेट्रोलियम ईंधन चालित वाहनों के बीच का अंतर कम होगा। गिल ने कहा कि स्पेयर बैटरी पर भी शुल्क घटाया जाना चाहिए जो इस समय 18 प्रतिशत है।
उल्लेखनीय है कि जीएसटी परिषद ने शनिवार को इलेक्ट्रिक वाहनों पर कर की दर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत करने का फैसला किया। यह फैसला एक अगस्त से प्रभावी होगा। इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जर पर भी जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *