श्रीलंका में दो माह बाद खुले रेस्टोरेंट, सिनेमाघर और मंदिर
कोलंबो, 10 जुलाई (हि.स.)। श्रीलंका में दो महीने से बंद पड़े मंदिरों, रेस्टोरेंटों, सिनेमाघरों और थिएटरों को कुछ प्रतिबंधों के साथ फिर से खोल दिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि थिएटर, सिनेमा, म्यूजियम को आधी क्षमता ( हाफ कैपेसिटी) के साथ खोला गया है जबकि रेस्टोरेंट और होटलों में सभी स्वास्थ्य गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है।
इसके अलावा कांफ्रेंस और सेमिनार में केवल 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। साथ ही अंत्येष्टि में भी 50 लोगों की अनुमति दी गई है।
उल्लेखनीय है कि श्रीलंका में अप्रैल के बाद से तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक संक्रमण के 271,483 मामले दर्ज हुए हैं जबकि 3,434 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।