उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से कार की कीमतों में 2.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी: स्कोडा ऑटो
मुम्बई, 29 दिसम्बर (हि.स.)। यूरोपियन कार विनिर्माता कंपनी वौक्सवैगन समूह की सहायक स्कोडा ऑटो ने मंगलवार को कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से कार की कीमतें एक जनवरी 2021 से 2.5 प्रतिशत तक मंहगी हो जायेंगी।
स्कोडा ऑटो ने आज एक बयान जारी कर कहा कि वैश्विक जिंस कीमतों और विदेशी मुद्रा विनिमय दरों में भारी उतार-चढ़ाव के कारण हमारी उत्पादन लागत में बढ़ोतरी हुई है। कंपनी इस बढ़ी हुई लागत को समायोजित कर रही थी लेकिन अब वह एक जनवरी से विभिन्न मॉडलों की कीमत 2.5 प्रतिशत तक बढ़ाने पर विचार कर रही है।
मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, महिंद्रा समेत देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी ने कच्चे माल और अन्य सामानों के महंगा होने तथा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव को कारण बता पहले ही एक जनवरी 2021 से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
उल्लेखनीय है कि वौक्सवैगन समूह की सहायक स्कोडा ऑटो चेक गणराज्य में अवस्थित ऑटोमोबाइल निर्माता है। 1991 में स्कोडा वोक्सवैगन समूह का सहायक बन गया। 2009 में इसकी कुल बिक्री 684,226 कार तक पहुंची थी। इसका मुख्यालय म्लादा बोलेस्लाव, चेक गणराज्य में अवस्थित है।