मौजपुर बवाल : पेट्रोल पंप में लगाई आग, दो डीसीपी समेत छह पुलिसकर्मी घायल
नई दिल्ली, 24 फरवरी (हि.स.)। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (एनआरसी) के विरोध में मौजपुर इलाके में सोमवार दोपहर के समय अचानक उग्र भीड़ ने हिंसा का रूप ले लिया। प्रदर्शनकारियों ने एक तरफ जहां पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया तो दूसरी तरफ एक शख्स ने यहां पर गोली चलाई। घटना में दो डीसीपी समेत छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। पुलिस मुख्यालय ने सोमवार शाम को एक आदेश जारी करते हुए कहा कि यमुनापार में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही आदेश में कहा गया है कि मीडिया भी उक्त घटना से दूर रहे और घटना से जुडी फोटो को वायरल न करे।
ये है पूरा मामला
दरअसल मौजपुर में रविवार से सीएए के विरोध में प्रदर्शन किया जा रहा है। वही इसका विरोध करने वालों के खिलाफ भी दूसरा समुदाय प्रदर्शन कर रहा है। सोमवार दोपहर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए जिसके बाद जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान पुलिस ने जब बीच-बचाव करने का प्रयास किया तो लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया। यहां का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें एक युवक को फायरिंग करते देख सकते हैं।
पथराव में 6 पुलिसकर्मी घायल
पुलिस सूत्रों की माने तो यहां हुए पथराव में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिनमें शाहदरा डीसीपी अमित शर्मा, डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या समेत 6 पुलिसकर्मी शामिल हैं। इन पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई गई है। फिलहाल मौके पर हालात को काबू पाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसके साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराने का प्रयास कर रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है।
पेट्रोल पंप में लगाई आग
इधर असामाजिक तत्वों ने भजनपुरा इलाके में पेट्रोल पंप सहित कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया है। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने यहां भी पत्थरबाजी भी की। पुलिस दंगाइयों को काबू करने की कोशिश में जुटी हुई हैं।