पुलिस के खौफ से हाथ उठाकर छह गैंगस्टर ने की अपराध से तौबा

0

शामली, 28 जुलाई (हि.स.)। शामली जनपद में पुलिस की कार्रवाई से अपराधियों में खौफ बढ़ता जा रहा है। बुधवार को गैंगस्टर के 06 आरोपितों ने कैराना कोतवाली में हाथ उठाकर आत्मसमर्पण कर दिया और अपराध से तौबा कर लिया।

योगी आदित्यनाथ की सरकार में अपराधियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। शामली जनपद में गैंगस्टर के आरोपितों द्वारा पुलिस की कार्रवाई से घबराकर आत्मसमर्पण करने का सिलसिला जारी है। लगभग 05 महीने पहले सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तब्बसुम हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। गैंगस्टर के आरोपित लगातार पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए पुलिस के सामने समर्पण कर रहे हैं। बुधवार को भी गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे फुरकान, फरमान, तासीम, इनाम, नौशाद और हाशिम निवासी गांव रामड़ा इकट्ठा होकर कैराना कोतवाली पहुंचे। इन लोगों ने हाथ ऊपर उठाकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इन गैंगस्टरों ने अपराध से तौबा कर शांति से जीवन जीने की कसम खाई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कैराना जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। गैंगस्टर के 40 आरोपितों में से 30 जेल जा चुके हैं। आत्मसमर्पण करने वालों ने पुलिस से कहा कि वे अपराध से तौबा करते हैं और आगे से अपराध नहीं करने की कसम खाते हैं। उन्होंने जेल से आने के बाद शांति से अपना जीवन जीने की बात कही। इससे पहले बीते शुक्रवार को भी तीन गैंगस्टर ने कैराना थाने में आत्मसमर्पण किया था।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *