छह मछुआरों के शव मिले,टकराई नाव ​सिंगापुर के जहाज से

0

आईएनएस ‘निरीक्षक’ को विशेष उपकरणों के साथ तैनात किया गया    छह मछुआरों की खोज के लिए ​और ​तेज किया गया डाइविंग ऑपरेशन



नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। न्यू मंगलौर के तट से दूर समुद्र में सिंगापुर के मर्चेंट जहाज से टकराने वाली भारतीय नाव ‘आईएफबी राबाह’ के 6 मछुआरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। दुर्घटना के बाद 13 अप्रैल को दो मछुआरों को सुरक्षित बचाकर तीन शव बरामद किए गए थे​ जिन्हें शनिवार को न्यू मंगलौर में स्थानीय अधिकारियों को सौंप ​दिया गया। नौसेना ने लापता 6 मछुआरों को खोजने के लिए आज से गोताखोरों के साथ समुद्र की गहराई में डाइविंग ऑपरेशन और तेज कर दिया है। बचाव प्रयासों के तहत ​​डाइविंग सपोर्ट वेसल आईएनएस ‘निरीक्षक’ को विशेष उपकरणों के ​​साथ तैनात किया गया है।

भारतीय नौसेना के प्रवक्ता के अनुसार न्यू मंगलौर ​तट से 40 समुद्री मील ​की दूरी पर ​पश्चिम में 13 अप्रैल को तमिलनाडु सरकार की नाव ‘आईएफबी राबाह’ सिंगापुर के मर्चेंट जहाज ‘एमवी एपीएल ले हैवर’ से टकरा गई थी। इस नाव में दुर्घटना के समय 14 मछुआरे सवार थे जो लापता हो गए थे। इन सभी की तलाश में नौसेना ने अपने विमानों के साथ ही टिल्लान्चांग और कल्पेनी तटरक्षक जहाजों को राहत कार्य बढ़ाने के लिए तैनात किया था। ​​उसी दिन दो मछुआरों को सुरक्षित बचाकर तीन शव बरामद किए गए थे। नौसेना ने शेष नौ मछुआरों की तलाश जारी रखते हुए मंगलोर के तट पर गश्ती पोत आईएनएस सुभद्रा को गोताखोर दल के साथ तैनात किया था।
नौसेना प्रवक्ता के मुताबिक तमिलनाडु सरकार के अनुरोध पर पानी के नीचे खोज अभियान शुरू करने के लिए विशेष डाइविंग सपोर्ट वेसल आईएनएस ‘निरीक्षक’ को 15 अप्रैल को तैनात किया गया ताकि समुद्र में डूबी हुई नाव के अंदर फंसे शेष चालक दल की तलाश की जा सके। विशेष उपकरण और गोताखोरों के साथ गहरे समुद्र में किये गए डाइविंग ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को तीन और मछुआरों के शव बरामद किये गए हैं। इस तरह अब तक 6 शव बरामद किये जा चुके हैं और दो मछुआरों को सुरक्षित बचाया गया है। उसी दिन बरामद किये तीनों शव आज न्यू मंगलौर में स्थानीय अधिकारियों को सौंप दिए गए। समुद्र में डूबी हुई नाव 130 से 200 मीटर की गहराई में होने की संभावना जताई गई है जिसमें फंसे 6 मछुआरों की तलाश में आज से डाइविंग ऑपरेशन और तेज कर दिया गया है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *