रांची,23 जून (हि.स.)। रांची पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के सरगना सहित छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में सरगना सोनू साव उर्फ सुनील, अरुण कुमार राम, सुखदेव दांगी, विनय कुमार यादव, प्रकाश साव और रामाशीष कुमार दांगी शामिल हैं। इनके पास से चोरी की दो बोलेरो और 6 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।
एसएसपी अनीश गुप्ता ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि पिछले एक वर्ष से रांची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही चार पहिया वाहन की चोरी के रोकथाम के लिए सिटी एसपी सुजाता वीणापाणी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी ने तकनीकी सहयोग से एक अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। गिरोह के सदस्यों ने रांची जिले के अंतर्गत 18 से अधिक कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसएसपी ने बताया कि 22 जून को गुप्त सूचना मिली कि इस चोर गिरोह का सरगना सोनू साव अपने दो साथियों के साथ चोरी की बोलेरो लेकर रांची आ रहा है। रांची पहुंचते ही वह और उसके गिरोह के सदस्य फिर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना के बाद बीआईटी थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर चेकिंग लगायी गयी और सोनू को फर्जी नंबर लगी चोरी की बोलेरो के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान उसके दो साथ ही अरुण राम और चतुर साव मौका देखकर गाड़ी से कूदकर भाग गए। इस संबंध में बीआईटी ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। सोनू से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसके तीन-चार सहयोगी चौपारण में चोरी की बोलेरो के साथ उसका इंतजार कर रहे हैं। इस आधार पर अविलंब छापेमारी टीम प्रस्थान कर गई तथा चौपारण में गुरदासपुर पंजाबी ढाबा के पास बोलेरो के साथ इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान छापामारी टीम को सूचना मिली कि इस गिरोह का एक सदस्य अरुण राम बीआईटी थाना अंतर्गत ओबना मोड़ के पास घूम रहा है। उसे भी छापेमारी दल धर दबोचा।
एसएसपी ने बताया कि छापेमारी टीम में सदर डीएसपी दीपक कुमार पांडेय, डीएसपी सिटी अमित कुमार सिंह, बरियातू इंस्पेक्टर संजीव कुमार और सदर इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार सहित सशस्त्र बल शामिल थे।