वंदे भारत मिशन के चौथे दिन मुम्बई-दिल्ली, चेन्नई और कोचीन में उतरेंगे छह विमान

0

नई दिल्ली, 10 मई (हि.स.)। भारत समेत पूरा विश्व कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी से जूझ रही है। रविवार को वंदे भारत मिशन का चौथा दिन है और इसके तहत करीब 6 उड़ानों के जरिये भारतीयों को स्वदेश लाने की तैयारी है।

एयर इंडिया ने बयान जारी कर बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार सिंगापुर से 243 भारतीयों को लेकर विमान मुंबई पहुंच गया है। रियाद से दिल्ली शाम आठ बजे एक विमान पहुंचेगा। इसी तरह कुवैत से चेन्नई रात 9.35 बजे, कुआलालंपुर से कोचीन रात 10.15 बजे और लंदन से दिल्ली रात 10.50 बजे विमान भारतीयों को लेकर पहुंचेंगे। मनीला में फंसे 24 भारतीय भी आज लाए जाएंगे फ्लाइट मुंबई लैंड करेगी।

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि कतर के दोहा से 3:35 बजे अपराहण चलकर तिरुवनंतपुरम 10.45 बजे रात में पहुंचने वाली फ्लाइट संख्या ix 374 को फिलहाल किसी कारण से निरस्त कर दिया गया है।

पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीय हुए एयरलिफ्ट
पिछले 24 घंटे में 800 से ज्यादा भारतीयों को अपने देश में वापस लाया जा चुका है। इसके अलावा मालदीव के लिए रवाना हुआ आईएनएस जलाश्व  698 लोगों को लेकर वापस कोच्ची रविवार को पहुंच चुकी है। वंदे भारत मिशन के तहत 329 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया का विमान लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे से चलकर आज अल सुबह चार बजे मुंबई पहुंचा। जहां सभी को एयरपोर्ट पर शुरुआती जांच के बाद बसों में बैठाकर मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया। सभी यात्रियों को क्वारंटाइन किया जाएगा।

इसके अलावा एक विशेष विमान खाड़ी के शारजाह से 182 यात्रियों को लेकर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा । जहां यात्रियों की पहले थर्मल स्कैनिंग हुई जिसके बाद उन्हें बस और टैक्सी के जरिये उनके जिले वापस भेज दिया गया। 163 यात्रियों को कुवैत से विशेष विमान के द्वारा हैदराबाद लाया गया। साथ ही ढाका से पहली फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुई जिसमें 129 यात्री सवार थे।

उल्लेखनीय है कि  वंदे भारत मिशन के तहत लॉकडाउन की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाया जा रहा है। एयर इंडिया सात से 13 मई तक 12 देशों के लिए 64 उड़ानों का संचालन करके करीब 15 हजार लोगों को रेस्क्यू करने के मिशन में जुटी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *