सीवान की बेटी अन्तिमा भारतीय रग्वी फुटबॉल टीम के प्रशिक्षण सह चयन शिविर के लिए चयनित
सीवान, 08 अक्टूबर ( हि.स.)।भारतीय रग्वी फुटबॉल संघ द्वारा ओडिशा के किट युनिवर्सिटी में 9 अक्टूबर 2021से आयोजित भारतीय रग्वी फुटबॉल टीम के प्रशिक्षण सह चयन शिविर में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी, लक्ष्मीपुर, मैरवा, सीवान की स्टार एथलीट अन्तिमा का चयन किया गया है ।
बिहार से प्रशिक्षण शिविर में जाने वाले 5 पुरुष एवं 5 महिला खिलाडियों को रग्वी बिहार के मुख्य संरक्षक , बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने सम्मानित करते हुए 8 अक्टूबर को रवाना किया । उक्त जानकारी रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के कोंच संजय पाठक ने बिहार रग्वी फुटबॉल संघ के महासचिव पंकज ज्योति के हवाले से दी है ।
उल्लेखनीय हो कि अन्तिमा सीवान जिले के मैरवा प्रखंड के मुडियारी पंचायत के स्व जनार्दन प्रसाद गुप्ता एवं माता रुक्मिणा देवी की सबसे छोटी संतान है ।रग्वी खेल में आने से पुर्व अन्तिमा बिहार की सर्वश्रेष्ठ एथलीट रह चुकी है एवं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगीता में अंडर 14 आयु वर्ग 100एवं 200मीटर प्रतियोगीता में दो स्वर्ण,एक रजत एवं एक कांस्य पदक भी जीत चुकी है ।सिनियर वर्ग एवं कोरोना महामारी के चलते उसके प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और एथलेटिक्स छोड़ कर रग्वी खेल के तरफ ध्यान केंद्रित किया ।
बता दें कि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की कई खिलाड़ियों ने वर्ष 2014 से बिहार रग्वी टीम में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है और बिहार के लिए पदक जीतने मे भूमिका निभाई है। जिसमें पुतुल,सलमा,प्रियंका एवं उषा शामिल रही है ।अन्तिमा के कोच एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने बताया की अन्तिमा को रग्वी फुटबॉल मे निखारने एवं तैयार करने में बिहार राज्य रग्वी फुटबॉल संघ के महासचिव पंकज ज्योतीजी एवं उनके प्रशिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है ।वैसे आज बिहार राज्य रग्वी फुटबॉल की टिम पुरे भारत में एक सशक्त एवं मजबूत टीम है जो सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोई न कोई पदक प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित करता है तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पर भी बिहार राज्य रग्वी टीम की बेटियां गौरव बढ़ा रही हैं,इसके पीछे पंकज ज्योती का कठिन श्रम एवं समर्पण को दर्शाता है।बताते चलें की अन्तिमा को निखारने में मुजफ्फरपुर जिला रग्वी संघ का भी बड़ा योगदान है ।अन्तिमा का चयन मोतिहारी में आयोजीत एक सप्ताह के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया ।