सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज के 20 लाख 97 हजार 053 करोड़ रुपये का दिया पूरा हिसाब
नई दिल्ली, 17 मई (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 20 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के पैकेज का पूरा हिसाब दिया। गौरतलब है कि इस पैकेज की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। सीतारमण ने रविवार को मनरेगा के अलावा जो ऐलान किया है। इस घोषणा से पूर्व से जारी किए जा चुके पैकेज भी इसमें शामिल हैं। पीएम की घोषणा के बाद वित्त मंत्री पिछले पांच दिनों से प्रत्येक दिन अलग-अलग क्षेत्र के लिए पैकेज और सुधारों की घोषणाएं कर रही हैं, जिसमें पांचवें और आखिरी किस्त का ऐलान आज किया है।
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत घोषित आर्थिक पैकेज का पूरा हिसाब:- इस पैकेज का चरण घोषित राशि (करोड़ रुपए में) इस प्रकार है:-
बुधवार, 13 मई 2020 को वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज——-5,94,550
गुरुवार, 14 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज————–3,10,000
शुक्रवार, 15 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज————-1,50,000
16 और 17 मई को वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज————–48,100
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना सहित पुराने पैकेज———–1,92,800
रिजर्व बैंक ऑफ इडिया (आरबीआई) द्वारा उठाए गए कदम, जो अब तक
लागू हो चुके हैं।—————————————————–8,01,403
इस प्रकार सरकार और आरबीआई द्वारा कुल ऐलान ———-20,97,053