निर्मला सीतारमण ने बजट से पहले मनमोहन सिंह से किया मुलाकात, मांगा सुझाव

0

इस बार डॉ सिंह बजट के दौरान सदन में उपस्थित नहीं रहेंगे क्योंकि 28 साल में यह पहला मौका होगा जब वह किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। पहली बार साल 1991 में राज्यसभा के लिए चुने गए डॉ सिंह लगातार राज्यसभा के सदस्य रहे।



नई दिल्ली, 27 जून (हि.स.)। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से गुरुवार को मुलाकात की। वित्तमंत्री का बजट पेश करने से पूर्व आर्थिक मामलों के जानकारों, उद्योगपतियों और एक्सपर्ट से मिलना एक सामान्य कवायद है। डॉ मनमोहन सिंह और सीतारमण की मुलाकात को भी बजट से संबंधित जानकारी और सुझाव मांगने के तौर पर ही देखा जा रहा है।
इस बार डॉ सिंह बजट के दौरान सदन में उपस्थित नहीं रहेंगे क्योंकि 28 साल में यह पहला मौका होगा जब वह किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं। पहली बार साल 1991 में राज्यसभा के लिए चुने गए डॉ सिंह लगातार राज्यसभा के सदस्य रहे। पूर्व प्रधानमंत्री सिंह का हाल ही में राज्यसभा से कार्यकाल समाप्त हुआ।
बजट से पहले वित्तमंत्री का पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह से मुलाकात को इसलिए महत्वर्पूण माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में सभी राज्यों के वित्तमंत्रियों के साथ हुई बैठक में निर्मला सीतारमण ने देश के विकास में सभी राज्यों से सहयोग मांगा था। सीतारमण ने उस बैठक में कहा था कि यदि राज्य और केंद्र मिलकर काम नहीं करेंगे तो कोई भी लक्ष्य हासिल किया नहीं जा सकता।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *