श्रीनगर, 09 अगस्त (हि.स.)। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के महासचिव सीताराम येचुरी और भाकपा के डी राजा को शुक्रवार को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका गया है। येचुरी अपनी पार्टी के लोगों से मिलने के लिए शुक्रवार को श्रीनगर के लिए जा रहे थे। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद से ही धारा 144 लागू की गई है। हालांकि शुक्रवार को कई इलाकों में कर्फ्यू में ढील दी गई है।
दरअसल सीताराम येचुरी ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक को पत्र लिखकर नौ अगस्त को श्रीनगर आने की इच्छा जाहिर की थी। पत्र में उन्होंने लिखा था कि जम्मू-कश्मीर से हमारे विधायक मोहम्मद युसुफ तारिगामी की तबियत कुछ दिनों से खराब चल रही है। इसलिए मैं उनसे और पार्टी के अन्य सदस्यों से मुलाकात करने के लिए कश्मीर आने की इच्छा रखता हूं। कश्मीर की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए उन्होंने राज्यपाल को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी थी। आज उनके आने पर श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। इस संबंध में येचुरी ने कहा कि उन्हें और डी राजा को श्रीनगर हवाईअड्डे पर ‘हिरासत’ में लिया गया है। उन्हें प्रशासन से मिले कानूनी आदेश दिखाये गये हैं। उन्होंने कहा कि हवाईअड्डे पर दिखाये गये कानूनी आदेश के अनुसार पुलिस संरक्षण में भी जाना संभव नहीं है।
इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर को भी श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोक वापस दिल्ली भेज दिया गया था।