एसआईटी को स्वामी चिन्मयानंद, छात्रा व तीन युवकों की रिमांड, आवाज का होगा मिलान

0

विधि छात्रा के यौन उत्पीड़न और स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामलों की जांच एसआईटी कर रही है।



शाहजहांपुर, 05 अक्टूबर (हि.स.)। एसआईटी ने यौन शोषण के अरोपित स्वामी चिन्मयानंद व उनसे रंगदारी मांगने की आरोपित विधि छात्रा व उसके तीन साथियों की वॉयस सैंपल हेतु रिमांड के लिए अर्जी दाखिल की। जिसे मंजूर करते हुए आवाज का नमूना लेने के लिए कोर्ट ने एसआईटी को परमीशन दे दी है।
विधि छात्रा के यौन उत्पीड़न और स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामलों की जांच एसआईटी कर रही है। इस दौरान स्वामी चिन्मयानन्द का मालिश कराते हुए तथा विधि छात्रा व उसके तीन दोस्तों द्वारा पांच करोड़ की रंगदारी मांगने का वीडियो वायरल हुआ था। यही नहीं जांच के दौरान विधि छात्रा ने सबूत के तौर पर एक पेन ड्राइव भी एसआईटी को सौंपी थी। जिसके बाद एसआईटी ने यौन उत्पीड़न के आरोपित स्वामी चिन्मयानंद व उनसे रंगदारी मांगने की आरोपित विधि छात्रा व उसके तीन दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इस मामले की बिखरी कड़ियों को जोड़ने में जुटी एसआईटी अहम सबूतों को इकट्ठा करने में जुटा है। इसी सिलसिले मे एसआईटी स्वामी चिन्मयानंद, पीड़िता व उसके तीनों दोस्तों का वॉयस सेंपल कराना चाहती थी। इसके लिए एसआईटी ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में शुक्रवार को रिमांड अर्जी दाखिल की थी जिस पर सुनवाई करने के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट ने शनिवार को इस अर्जी पर अपनी मुहर लगा दी है। कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद एसआईटी की टीम स्वामी चिन्मयानंद, विधि छात्रा व उसके तीनो दोस्तों की आवाज का नमूना लेने के लिए सभी को लखनऊ ले जाएगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *