श्री दरबार साहिब की प्रतिकृति पर्यटन के उद्देश्य से बनाई गई है ,बेअदबी नहीं होने देंगे : सिरसा

0

नई दिल्ली, 21 जून (हि.स.)। दिल्ली के पंजाबी बाग में ‘श्री दरबार साहिब, अमृतसर की प्रतिकृति’ बनाने का काम शुरू हो चुका है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (डीएसजीएमसी) द्वारा निर्माणाधीन इस प्रोजेक्ट को लेकर डीएसजीएमसी के प्रधान मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस प्रतिकृति का मुख्य उद्देश्य पर्यटन को बढ़ावा देना है। किसी ही कीमत पर पवित्र प्रतिकृति की बेदअबी नहीं होने देंगे।
सिरसा ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि उन्होंने इस निर्माण को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और नई दिल्ली नगर निगम से बात कर ली है और दोनों ने इसे लेकर अपनी स्वीकृति भी दे दी है। उन्होंने कहा कि डीएसजीएमसी यह सुनिश्चित करेगी कि सिख धर्म की आस्था का प्रतीक इस प्रतिकृति की बेदअबी ना हो। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर निर्माण की तस्वीरें भी साझा की हैं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *