कनिका कपूर ने जीती कोरोना से जंग, एसजीपीजीआई से मिली छुट्टी
लखनऊ, 06 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद इलाज के लिए राजधानी के संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर को सोमवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है। छठे परीक्षण की रिपोर्ट नकारात्मक आने के बाद कनिका को छुट्टी दी गई है। इससे पहले जांच के लिए उनका पांचवां सैम्पल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी।
एसजीपीजीआई में 20 मार्च से भर्ती कनिका कपूर के कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त होने पर एसजीपीजीआई प्रशासन बेहद उत्साहित है। उनका इलाज कर रहे चिकित्सक पांचवीं रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सम्भावना जता रहे थे कि अगली रिपोर्ट भी नकारात्मक आने के बाद कनिका को अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।
बेहतर इलाज के कारण कनिका की सेहत में लगातार सुधार हो रहा था। वह खाने-पीने के साथ दवाएं भी ले रही थीं। इसको लेकर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए भी कहा था कि उनकी हालत पहले से बेहतर है और वह आशा करती हैं कि उनका अगला कोरोना वायरस टेस्ट निगिटिव आएगा। इससे पहले उनकी तबियत ठीक नहीं होने भी अफवाहें आ रही थीं, जिसके बाद एसजीपीजीआई के निदेशक डॉ. आरके धीमान ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि कनिका की सेहत पूरी तरह से ठीक है। वह सामान्य तरीके से भोजन ले रही हैं। उनकी बीमारी की बात पूरी तरह से गलत है।
गौरतलब है कि कनिका कपूर होली से पहले मार्च माह में लंदन से मुम्बई लौटीं थी। इसके बाद वह राजधानी में कई समारोह में शामिल हुई थीं। बाद में सेहत खराब होने पर उन्होंने जांच करायी तो इसमें कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया, तभी से यहां उनका इलाज चल रहा था। कनिका के समय-समय पर सैम्पल लिए जा रहे थे और सभी कोरोना पॉजिस्टिव आये थे। अब उन्हें इस संक्रमण से मुक्ति मिली है। हालांकि उन्हें अभी भी सावधानी बरतनी होगी।