पद्मश्री पुरस्कार पाकर भावुक हुए अदनान सामी, कहीं यह बात

0

मशहूर गायक अदनाम सामी को कला के क्षेत्र में योगदान के लिए सोमवार को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्मश्री से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ। उन्हें यह पुरस्कार देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रदान किया। पद्मश्री पुरस्कार मिलने के बाद अदनान सामी ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर अपनी ख़ुशी जाहिर की है। उन्होंने एक भावुक नोट शेयर करते हुए अपने फैंस का आभार व्यक्त किया है। अदनान समय ने ट्वीट कर लिखा-‘सबसे बड़ा सम्मान! मैं इस प्रतिष्ठित ‘पद्मश्री पुरस्कार’ के लिए भारत सरकार का आभारी हूं। मैं हमेशा भारत के अपने खूबसूरत लोगों का ऋणी हूँ, जिन्होंने मुझे बिना शर्त प्यार किया और मेरी यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा रहें , जिसने मुझे यहां तक पहुंचाया! सभी को प्यार।’

पद्मश्री पुरस्कार मिलने के बाद अदनान सामी के फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिये बधाई दे रहे हैं।

अदनाम सामी मूलतः पाकिस्तानी मूल के संगीतकार व गायक हैं, लेकिन 2016 में वह भारतीय नागरिक बन गए थे। अदनान सामी ने हिंदी फिल्मों में कई मशहूर गीत गाये हैं, जिसमें गीला गीला गीला दिल गीला.., सुन ज़रा.., ख्वाजा मेरे ख्वाजा.., भर दो झोली मेरी.. आदि शामिल हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *