भारतीय मूल के सिंगापुरी सिख जोड़ी गुरुनानक पर डॉक्यूसीरीज करेंगे जारी
सिंगापुर, 08 अक्टूबर (हि.स.)। सिंगापुर में भारतीय मूल की सिंगापुरी सिख जोड़ी गुरुनानक देव के जीवन पर डॉक्यूसीरीज जारी करेंगे। यह 24 एपीसोड की सीरीज होगी, जिसमें गुरुनानक देव के जीवनकाल के दौरान की गई यात्राओं का क्रमानुसार वर्णन किया जाएगा।
अमरदीप सिंह औरपर उनका पत्नी विनिंदर कौर किसी प्रकार का शुल्क लिए बिना इस सीरीज को TheGuruNanak.com पर रिलीज करेंगे। यह डाउनलोड करने के लिए भी उपलब्ध होगी।
अगले चरण में लॉस्ट हेरिटेज प्रोडक्शन और सिख लेंस प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित डॉक्यूसीरीज का पंजाबी और हिन्दी में अनुवाद किया जाएगा।
सिंह ने बताया कि 550 साल पहले गुरुनानक देव ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान, इराक, सउदी अरब, तिब्बत, बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका की यात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने एकता का संदेश दिया था।
इस सीरीज को बनाने के लिए सिख जोड़े ने साल 2019 में वहां की यात्रा की थी, जहां पर गुरुनानक अपने जीवन काल में गए थे।