सिमोना हालेप टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगी

0

बुखारेस्ट, 29 जून (हि.स.)। रोमानिया की स्टार महिला टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप ने पुष्टि की है कि वह आगामी टोक्यो ओलंपिक में भाग नहीं लेंगी।

हालेप ने ट्वीट कर कहा, “मेरे लिए रोमानिया का प्रतिनिधित्व करने से ज्यादा गर्व की कोई बात नहीं है, लेकिन दुख की बात है कि मुझे काल्फ इंजरी से उबरने में अधिक समय लगेगा, जिसके कारण मैंने टोक्यो ओलंपिक खेलों से हटने का फैसला किया है।”

हालेप ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “ओलंपिक में शामिल न होना मेरे लिए बेहद कठिन और मुश्किल है, लेकिन मैं मजबूत वापसी के लिए प्रतिबद्ध हूं और मैं घर से रोमानियाई एथलीटों को देखूंगी और उनका उत्साहवर्धन करूंगी।”

इससे पहले, गत महिला एकल चैंपियन हालेप ने काल्फ इंजरी के कारण आगामी विंबलडन 2021 से नाम वापस ले लिया था।

हालेप मई के मध्य में रोम में डब्ल्यूटीए क्ले-कोर्ट इवेंट में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर के खिलाफ दूसरे दौर के मैच से रिटायर्डहर्ट हो गईं थीं और उसके बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है। वह फ्रेंच ओपन में भी हिस्सा नहीं ले सकी थीं। इससे पहले 23 बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन सेरेना विलियम्स, दुनिया के तीसरे नंबर के राफेल नडाल और पिछले साल के यूएस ओपन विजेता डोमिनिक थीम ने टोक्यो ओलंपिक से हटने की घोषणा की थी।

टोक्यो ओलंपिक इस साल 23 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेगा। यह पिछले साल आयोजित होने वाला था, लेकिन कोविड -19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *