त्रिवेंद्रमपुरम एक्सप्रेस की तीन बोगियां जलकर राख

0

जिला मुख्यालय के सिलचर रेलवे स्टेशन पर खड़ी त्रिवेंद्रमपुरम एक्सप्रेस में रविवार को आग लगने से तीन डिब्बे जलकर राख हो गए। अग्निशमन और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।



कछार, 09 जून (हि.स.)। जिला मुख्यालय के सिलचर रेलवे स्टेशन पर खड़ी त्रिवेंद्रमपुरम एक्सप्रेस में रविवार को आग लगने से तीन डिब्बे जलकर राख हो गए। अग्निशमन और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी निपेन भट्ट ने बताया कि सिलचर रेलवे स्टेशन के एमटी रैक में त्रिवेंद्रमपुरम एक्सप्रेस चार नम्बर लाईन पर खड़ी थी। यह ट्रेन सिलचर से मंगलवार को त्रिवेंद्रमपुरम के लिए रवाना होती है। उन्होंने बताया कि ट्रेन के एक डिब्बे में रविवार सुबह 7:40 बजे आग लग गई । देखते ही देखते आग फैल गई और दूसरे डिब्बों को भी चपेट में ले लिया।
निपेन भट्ट के मुताबिक ट्रेन की बोगी में आग की लपटें देख स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की। आनन-फानन में आग लगे डिब्बों को अलग किया गया। तब तक तीन बोगी जलकर राख हो चुकी थी। घटना की खबर मिलते ही अग्निशमन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन एमटी रैक में खड़ी थी, इस वजह से इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। रेलवे पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *