नई दिल्ली, 28 सितंबर (हि.स.)। सिक्किम टूरिज्म को बढ़ावा देने के मकसद से दूसरा ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल 10 से 13 दिसंबर तक आयोजित होगा। मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सिक्किम के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री लोकनाथ शर्मा ने बताया कि राज्य में बहुत सारे ऐसे स्थान हैं, जो फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से बेहद खूबसूरत हैं लेकिन बहुत कम चर्चित हैं। इस फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से सिक्किम के उन्हीं स्थानों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। सिक्किम के दूसरे ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल के माध्यम से राज्य को विश्व पटल पर लाने का प्रयास है। इस फिल्म फेस्टिवल का मकसद फिल्मों को प्रमोट करने के साथ साथ राज्य में ऑर्गेनिक खेती और कला संस्कृति को भी प्रोत्साहन देना है।
लोकनाथ शर्मा ने हिन्दुस्थान समाचार से खास मुलाकात में बताया कि सिक्किम में फिल्मों की शूटिंग को प्रमोट करने के लिए फिल्मकारों को सब्सिडी देने की योजना भी लॉन्च की गई है। इस योजना के तहत अगर फिल्म मेकर 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों के साथ फिल्म बनाते हैं तो राज्य सरकार उन्हें 20 लाख से लेकर 1 करोड़ तक सब्सिडी देगी।
उन्होंने बताया कि दक्षिण सिक्किम में फिल्म हेरीटेज विलेज विकसित किया जा रहा है। इसके माध्यम से सिक्किम की अनूठे कला संस्कृति के बारे में लोगों को जानकारी होगा और टूरिज्म बढ़ेगा। उन्होंने बताया कि सिक्किम सरकार ने यहां फिल्मों की शूटिंग को बढ़ावा देने के लिए 100 फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन स्कीम भी लॉंच की है। शर्मा ने बताया कि सिक्किम में ऑर्गेनिक फार्मिंग पर भी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए लद्धाख में 21 हेक्टेयर भूमि पर ऑर्गेनिक खेती की जा रही है, इसमें सिक्किम के लोगों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
वहीं, सिक्किम फिल्म प्रमोशन बोर्ड की अध्यक्ष पूजा शर्मा ने बताया कि पहला फिल्म फेस्टिवल का काफी उत्साहित करने वाला रहा था। उम्मीद है कि दूसरे फेस्टिवल में भी लोगों का काफी अच्छा रिस्पोंस मिलेगा। इस फिल्म फेस्टिवल के लिए फिल्मों की एंट्री भेजने की अंतिम तारीख 20 नवंबर है। फिल्म मेकर आधे घंटे की फिल्में इस फेस्टिवल में भाग लेने के लिए भेज सकते हैं।