श्याम लौटे पुराने घर, तेजस्वी बोले- ऐसा कोई सगा नहीं जिसे नीतीश कुमार ने ठगा नहीं
पटना, 17 अगस्त(हि स)। पूर्व मंत्री श्याम रजक के जदयू छोड़कर राजद में शामिल होने के बाद तेजस्वी गद गद हो गए हैं। सोमवार को तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर एक आयोजन कर श्याम रजक को पार्टी में शामिल कराया है। ज्ञात हो कि 11 साल बाद श्याम रजक फिर से राजद में शामिल हो गए हैं। श्याम की राजद में वापसी पर तेजस्वी ने कहा इनका पार्टी में हम लोग स्वागत करते हैं, अभिनंदन करते हैं। श्याम रजक जी अपने असली घर में आये हैं इसकी हमें खुशी है। जनता दल यू हो या डबल इंजन की सरकार हो जिस प्रकार से बिहार की सरकार चल रही है उससे यह साफ हो गया है कि जनप्रतिनिधयों का महत्व खत्म ही हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको नीतीश कुमार ने ठगा नहीं। इस पर उदाहरण देते हुए तेजस्वी ने जॉर्ज फर्नाडिज, दिग्विजय सिंह, जीतन राम मांझी का नाम गिनाया और कहा एक बात और जान लीजिए की नीतीश कुमार बिहार और विकास का पर्याय नहीं हैं। उन्होंने कहा कि श्याम रजक ने अपनी मर्जी से ज्वाइन किया है राजद। कई बार लोगों ने कहा है कि नीतीश कुमार से बड़ी नराजगी है. सीएए, 370 या फिर ट्रिपल तलाक का मामला हो,एसी/एसटी के आरक्षण को समाप्त किया गया हो लेकिन नीतीश कुमार चुप्प हैं। आखिर इनकी कौन सी मजबूरी है।