शुभेंदु के खिलाफ बयान दे रहे तृणमूल नेताओं पर पिता शिशिर अधिकारी ने किया पलटवार

0

कोलकाता, 29 नवम्बर (हि. स.)। ममता बनर्जी की कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद दिग्गज  नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ बयानबाज़ी कर रहे तृणमूल नेताओं पर शुभेंदु के पिता और तृणमूल के वरिष्ठ सांसद शिशिर अधिकारी ने पलटवार किया है। रविवार को मीडिया से मुखातिब 79 वर्षीय शिशिर में कहा कि तृणमूल कांग्रेस के जो नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ बयान दे रहे हैं उन्हें सोच-समझकर बोलना चाहिए। विशेष तौर पर कल्याण बनर्जी का नाम लेकर उन्होंने कहा कि वह जो कुछ भी कह रहे हैं वह ठीक नहीं है। मनमोहन सिंह सरकार में शहरी विकास राज्य मंत्री रह चुके शिशिर अधिकारी ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेता हैं जो जोर-जबर्दस्ती ऐसा माहौल बना रहे हैं ताकि शुभेंदु अधिकारी को भाजपा में भेज दें। उल्लेखनीय है कि सांसद कल्याण बनर्जी, सीएम के भतीजे अभिषेक बनर्जी, शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम समेत कई अन्य नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।  रविवार को एक जनसभा में कल्याण बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी का नाम लेकर कहा था कि वह ममता बनर्जी के साथ गद्दारी कर रहे हैं। उन्हें माफ नहीं किया जाएगा। इसको लेकर शिशिर अधिकारी ने कहा कि मैं तृणमूल में था, तृणमूल में हूं और तृणमूल में ही रहूंगा। बहुत उम्र हो गई। बहुत कुछ देखा  और सीखा हूं। इस उम्र में कोई राजनीतिक निर्णय लेने की मेरी मानसिकता नहीं है। शुभेंदु ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया है। उसकी कुछ नाराजगी है, कुछ शिकायतें हैं। लेकिन पार्टी के ही कुछ लोग हैं जो जबरदस्ती उन्हें धकेलकर भाजपा में भेज देना चाहते हैं। कल्याण बनर्जी ने शुभेंदु के संबंध में जो कुछ भी कहा है वह ठीक नहीं किया है।
शिशिर अधिकारी से जब पूछा गया कि क्या शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस में रहेंगे तो उन्होंने साफ-साफ कुछ भी जवाब नहीं देकर कहा कि देखिए आगे क्या होता है।
सांसद सौगत रॉय को अभी भी उम्मीद –
इस बारे में पूछने पर सांसद सौगत रॉय ने कहा कि शुभेंदु निश्चित तौर पर तृणमूल कांग्रेस में रहेंगे। उनसे बातचीत करने की जिम्मेवारी ममता बनर्जी ने मुझे दी है। हमलोग बात करने की कोशिश कर रहे हैं। शुभेंदु ने कभी भी पार्टी छोड़ने की बात नहीं की है। मुझे अभी विश्वास है कि वह पार्टी में रहेंगे। बातचीत करने का रास्ता अभी भी खुला है।
भाजपा का दावा सौगत रॉय भी आएंगे पार्टी में –
इस बारे में पूछने पर भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि सौगत रॉय भी भाजपा में आएंगे। हालांकि सौगत रॉय ने इस पर भी पलटवार करते हुए कहा कि मैं भाजपा के खिलाफ लगातार बोल रहा हूं इसलिए भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की योजना के मुताबिक मुझे चुप कराने के लिए मेरे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *