शुभेंदु ने फिर बोला ममता-अभिषेक पर हमला

0

कोलकाता, 07 जनवरी (हि.स.)। हाल ही में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने एक बार फिर   मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर  प्रहार किया । गुरुवार को  पूर्व मेदिनीपुर के तमलुक में  उन्होंने सवाल उठाया कि   गौ तस्करी के आरोपित  तृणमूल युवा के महासचिव विनय मिश्रा के साथ अभिषेक बनर्जी का क्या संबंध है?
शुभेंदु ने कहा, “मैंने 26 नवंबर को मंत्रिमंडल और 16 दिसंबर को विधायक पद और तृणमूल की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।” नंदीग्राम में 7 जनवरी 2007 को हुई फायरिंग में ग्रामीणों के मारे जाने का जिक्र करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, “7 जनवरी मेरे जीवन में राजनीतिक संघर्ष का दिन है। कृषि भूमि की रक्षा करने की कोशिश करते हुए कई लोग शहीद हो गए।”
तृणमूल नेताओं को नसीहत देते  हुए शुभेंदु ने कहा कि जिनका अपना आत्म सम्मान है वह ममता की पार्टी में नहीं रह सकते। केवल दक्षिण कोलकाता के कुछ लोग पूरे मंत्रिमंडल पर कब्जा करके बैठे हैं।  शुभेंदु ने अभिषेक का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। कहा, “पशु तस्करी के आरोपी तोलाबाज़ भतीजे और विनय मिश्रा के बीच क्या संबंध है? बंगाल के लोग जानना चाहते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *