कटिहार के शुभम ने यूपीएससी परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त कर जिला का नाम किया रौशन

0

कटिहार, 24 सितंबर (हि.स.)। बिहारमें मे कटिहार के लाल शुभम कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में पहला स्थान लाकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। शुभम अपने माता पिता के साथ साथ कटिहार का भी नाम देशभर में रौशन किया है।

जिले के कदवा प्रखंड अन्तर्ग कुम्हरी पंचायत निवासी शुभम के पिता देवानंद सिंह उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं।

शुभम की प्रारंभिक से लेकर 10वीं तक की शिक्षा कटिहार के एक निजी रेसिडेंशियल स्कूल से हुई। जबकि, 12वीं की पढ़ाई चिन्मया विद्यालय बोकारो से हुई। उसके बाद शुभम ने आईआईटी बॉम्बे से सिविल इंजीनियरिग किया और फिर उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। शुभम ने 2019 में 209वां रैंक हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने इस साल दुबारा परीक्षा देकर देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *