श्री अमरनाथ जी यात्रा इस वर्ष होगी प्रतीकात्मक कोरोना के मद्देनजर

0

श्रीनगर 21 जून (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यापल मनोज सिन्हा ने निर्णय लिया है कि कोरोना महामारी के मद्देनजर श्री अमरनाथ जी यात्रा केवल प्रतीकात्मक होगी। हालांकि, सभी पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान पवित्र गुफा मंदिर में अतीत के अनुसार किए जाएंगे। स्वामी अवधेशानंद जी, डीसी रैना, डॉ. देवी प्रसाद शेट्टी, प्रो. अनीता बिलोरिया, सुदर्शन कुमार, प्रो. विश्वमूर्ति शास्त्री, पं. भजन सोपोरी, डॉ. सी.एम. सेठ और तृप्ता धवन सहित श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सदस्यों के साथ निर्णय पर पहुंचने से पहले वर्तमान कोरोना की स्थिति पर विस्तृत चर्चा हुई। इसके बाद ही यह निर्णय लिया गया है। उपराज्यपाल ने कहा कि लोगों की जान बचाना महत्वपूर्ण है, इसलिए व्यापक जनहित में इस वर्ष की तीर्थयात्रा आयोजित करना उचित नहीं है।
उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जो श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं ने बाद में मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता, डीजीपी दिलबाग सिंह, प्रमुख सचिव गृृह शालीन काबरा और उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव नितीशवर कुमार जो श्राइन बोर्ड के सीईओ भी हैं के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया और निर्देष दिया कि भक्तों को ऑनलाइन मोड में सुबह और शाम की आरती में शामिल होने में सक्षम होना चाहिए।
बैठक में बताया गया कि श्राइन बोर्ड ने पवित्र गुफा से आरती के प्रत्यक्ष दर्शन के लिए वर्चुअल एवं टेलीविजन तंत्र स्थापित किया है।
उपराज्यपाल ने कहा कि श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड लाखों भक्तों की भावनाओं से अवगत है और उनका सम्मान करता है और भावनाओं को जीवित रखने के लिए, बोर्ड पवित्र गुफा मंदिर से सुबह और शाम की आरती का सीधा प्रसारण जारी रखेगा।
उपराज्यपाल ने प्रथम पूजा, समाधान पूजा जैसे महत्वपूर्ण और पवित्र दिनों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने आगे कहा कि “शास्त्र” के अनुसार आरती करने के लिए श्राइन गुफा में जाने वाले संत कोविड के उचित व्यवहार का पालन करेंगे।
श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड के सीईओ नितीशवर कुमार ने कहा कि तीर्थ मंडल ने भगवान शिव की छड़ी मुबारक’ को 22 अगस्त को पवित्र गुफा में ले जाने की व्यवस्था की है। जब यात्रा का समापन रक्षाबंधन त्योहार के साथ होना है।
“श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड केंद्र शासित प्रदेश और दश्ष में कोविड की स्थिति का आकलन कर रहा है। हमारा ध्यान महामारी को नियंत्रित करने और स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर है।
सीईओ नितीशवर ने कहा कि श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट और विशेष रूप से भक्तों के लिए समर्पित ऐप पर 30 मिनट के लिए सुबह 6 बजे आरती और शाम 5 बजे आरती का प्रसारण किया जाना है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *