नासिक से लखनऊ के लिए रवाना हुई श्रमिक स्पेशल ट्रेन

0

नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य लोगों को उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई ‘श्रमिक स्पेशल’ ट्रेन शनिवार को नासिक रोड से लखनऊ के लिए रवाना हुई।

रेल मंत्रालय में सूचना एवं प्रचार विभाग के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेई ने शनिवार को बताया कि श्रमिक स्पेशल ट्रेन (02121) आज सुबह 10:22 बजे नासिक रोड से लखनऊ के लिए रवाना हुई। ट्रेन में 5 साल से छोटे 8 बच्चों सहित कुल 847 यात्री सवार थे। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यात्रियों की पूर्व जांच, स्टेशन पर और ट्रेन में सामाजिक दूरी बनाए रखने जैसी सभी आवश्यक सावधानियों का पालन किया गया।

उन्होंने कहा कि हमने ‘श्रमिक विशेष ट्रेनें’ चलाने का एक नीतिगत फैसला लिया है। जोनल रेलवे राज्य प्रशासन की मांग के अनुसार इन ट्रेनों को चलाएगा। स्थानीय डीएम और डीआरएम समन्वय कर रहे हैं। क्षेत्रीय सीपीआरओ से विशिष्ट जानकारियां हासिल की जा सकती हैं।

उल्लेखनीय है कि नासिक से लखनऊ के बीच इस ट्रेन को अपरिहार्य कारणों से शुक्रवार को रवाना नहीं किया जा सका था। रेलवे ने मजदूर दिवस के मौके पर श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की थी। इसके तहत शुक्रवार को राज्यों की मांग के आधार पर लिंगमपल्ली से हटिया, अलुवा से भुवनेश्वर, जयपुर से पटना और कोटा से हटिया के लिए 5 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियां चलाई थीं।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *