शोविक का ड्रग पेडलर दोस्त सूर्यदीप एनसीबी की हिरासत में

0

मुंबई, 14 सितम्बर (हि.स.)। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने वरली के पॉश इलाके में सोमवार सुबह छापा मारकर शोविक चक्रवर्ती के दोस्त सूर्यदीप मलहोत्रा को हिरासत में ले लिया है। एनसीबी टीम सूर्यदीप को मुंबई स्थित अपने कार्यालय में लाकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में एनसीबी अब तक रिया चक्रवर्ती सहित 17 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है। एनसीबी इन ड्रग पेडलरों को सीढ़ी बनाकर फिल्म जगत में फैले ड्रग के मकडज़ाल पर से पर्दा उठाने की तैयारी कर रही है।
सुशांत सिंह राजपूत मौत प्रकरण में ड्रग कनेक्शन का संकेत मिलने के बाद एनसीबी ने रविवार को मुंबई के कई इलाकों में तथा गोवा में छापा मारकर ड्रग पेडलर करमजीत सिंह, ड्वेन फर्नांडिस, संकेत पटेल, अंकुश अनरेजा, संदीप गुप्ता और आफताब फतेह अंसारी को गिरफ्तार किया है। एनसीबी इन सभी आरोपितों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
जानकारी के अनुसार सुशांत सिंह मौत मामले में ड्रग कनेक्शन की जांच करते हुए एनसीबी ने पहले जैद विलात्रा, अब्दुल बासित परिहार सहित 6 ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया था। इन सभी से पूछताछ करने के बाद एनसीबी ने रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया था। इन सबकी निशानदेही पर एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया। इस समय रिया चक्रवर्ती न्यायिक हिरासत में भायखला जेल में हैं। रिया और शोविक ने पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण जानकारी एनसीबी को दी है। इसी जानकारी के आधार पर रविवार को एनसीबी ने मुंबई और गोवा में छापा मारकर 6 ड्रग पेडलरों को गिरफ्तार किया था।
एनसीबी की टीम ने सोमवार सुबह 6 बजे वरली इलाके के गोदावरी नामक बिल्डिंग में सूर्यदीप के घर पर छापा मारा। सूर्यदीप के घर पर एनसीबी ने लगातार तीन घंटे तक तलाशी ली। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया है। सूर्यदीप शोविक का बचपन का दोस्त है और वह ड्रग जगत की महत्वपूर्ण कड़ी है। सूर्यदीप से हो रही पूछताछ में ड्रग मंडली के और नाम सामने आ रहे हैं।
एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे के नेतृत्व में आज भी मुंबई व गोवा के कई इलाकों में छानबीन जारी है।
एनसीबी की इस कार्रवाई की वजह से रिया को जमानत मिलने में दिक्कत आने की चर्चा हो रही है। आज रिया के वकील सतीश मानेशिंदे उसकी जमानत के लिए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। एनसीबी इन कार्रवाइयों का जिक्र कर रिया की जमानत का विरोध करेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *