ईद को लेकर बम्बई बाज़ार गुलज़ार

0

ईद की तैयारी अपने शबाब पर है। बाजार सज गए हैं और खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। ईद-उल-फितर को लेकर हर तरफ चहल-पहल देखी जा सकती है। रानीपुरा, बम्बई बाजार, आजादनगर,बड़वाली चौकी, चन्दननगर, खजराना आदि इलाकों में ईद के ख़ास पकवान सिवई और शीर खुरमे की दुकानों पर ग्राहक तेज़ी से आ-जा रहे हैं।



इंदौर, 04 जून (हि.स.)। ईद की तैयारी अपने शबाब पर है। बाजार सज गए हैं और खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। ईद-उल-फितर को लेकर हर तरफ चहल-पहल देखी जा सकती है। रानीपुरा, बम्बई बाजार, आजादनगर,बड़वाली चौकी, चन्दननगर, खजराना आदि इलाकों में ईद के ख़ास पकवान सिवई और शीर खुरमे की दुकानों पर ग्राहक तेज़ी से आ-जा रहे हैं।
बम्बई बाज़ार में सिवइयां, शीर खुरमा, फेनी, ड्राई फ्रूट्स की जबरदस्त खरीददारी हो रही है। ताहिर किराना के संचालक मुख्तियार देहलवी ने बताया कि 18 तरह के मेवे दूध में उबाल कर शीरखुरमा बनाया जाता है। केसर भी डाली जाती है। हाजी अमान मेमन की मानें तो रमजान के पाक महीना में रोजा रखने के बाद ईद-उल-फितर को धूमधाम से मनाते हैं। इस पर्व में नये लिबास पहनने का रिवाज है। ऐसे में कपड़ाें की दुकानों में भीड़ बढ़ गयी है। खरीदार देर रात तक देखे जा सकते हैं। दोपहर में धूप की वजह से शाम होते ही बाजार में रौनक बढऩे लगती है।

दूसरी तरफ शहर के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में अलग-अलग तरह की सिवइयां, शीर खुरमों और फेनी की दुकानें सजी हुई हैं। जैसे-जैसे ईद नज़दीक़ आ रही है, वैसे-वैसे लोगों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। खासकर रेडिमेड कपड़ों की दुकों पर भीड़ ज़्यादा देखी जा रही है। डिमांड को देखते हुए दुकानदारों ने पहले से ही कपड़ों को स्टाक कर लिया है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *