नई दिल्ली, 25 मई (हि.स.)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को एक बड़ी कामयाबी मिली है। द्वारका मोड़ पर पिछले दिनों हुए गैंगवार के बाद से फरार गैंगस्टर अंकित डबास को शुक्रवार रात मुठभेड़ में घायल होने के बाद स्पेशल सेल ने दबोच लिया। कंझावला इलाके के कंझावला-बवाना रोड पर हुई मुठभेड़ में बदमाश की गोली से स्पेशल सेल के सब इंस्पेक्टर कृष्ण भी घायल हो गए। घायल बदमाश और सब इंस्पेक्टर को पूंठ खुर्द स्थित महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है।
स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया कि मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया बदमाश 20 वर्षीय अंकित डबास हरियाणा के सांपला गांव का रहने वाला है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने पिस्टल, जिंदा कारतूस और हरियाणा नंबर की एक बाइक बरामद की है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपित की 19 मई को द्वारका मोड़ के पास हुए गैंगवार के बाद से ही पुलिस को तलाश थी।
डीसीपी यादव ने बताया कि गैंगस्टर अंकित डबास के बारे में शुक्रवार की रात को सूचना मिली कि वह कंझावला इलाके में आने वाला है। सूचना के आधार पर स्पेशल सेल की एक टीम ने रात आठ बजे पहले से ही इलाके में घेराबंदी कर दी। इसी दौरान जैसे ही बाइक से वह आया तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने पुलिसकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके जबाव में पुलिस ने भी गोलियां चलाई, जिसमें एक गोली उसके जांघ में लगी। जबकि उसके द्वारा चलाई गई गोलियों मे से एक गोली एसआई कृष्ण को लग गई। घायल हालत में दोनों को महर्षि वाल्मीकि अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
क्या है द्वारका मोड़ शूटआउट
गत 19 मई को द्वारका मोड़ के पास दो गुटों के बीच गैंगवार में जमकर गोलियां चली थीं। गैंगवार में विकास दलाल व उसके साथियों ने प्रतिद्वंदी गुट के प्रवीण की गोली मार हत्या कर दी थी। इसी बीच सड़क के दूसरी ओर पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मी ने भाग रहे बदमाशों में से विकास दलाल को ढेर कर दिया था। हालांकि पुलिस को देख विकास के साथी फरार हो गए थे। विकास और प्रवीण मंजीत महाल गिरोह के बदमाश थे। आपसी फूट के कारण उन्होंने वारदात को अंजाम दिया। इस घटना में विकास के साथ मौजूद नजफगढ़ के कैर निवासी अंकित और चीता फरार होने में सफल हो गए थे। इन्ही में से एक बदमाश है अंकित, जिसकी पुलिस को तलाश थी।