अमेरिका की बीयर फैक्ट्री में गोलीबारी की घटना में बंदूक़धारी समेत छह की मौत

0

लॉस एंजेलिस, 27 फरवरी (हि.स.)। अमेरिका के मिड वेस्ट के विसकोनसिन राज्य के मिल्वाकुई की एक बीयर फेक्टरी में गोलीबारी की घटना में बंदूक़धारी सहित छह कर्मियों की मृत्यु हो गई। बुधवार की दोपहर बाद बीयर कंपनी ‘मोलसन कूर्स’ के 51 वर्षीय कर्मचारी ने बंदूक़ का सहारा क्यों लिया, इस पर छानबीन जारी है। पुलिस के पहुंचने से पहले बंदूक़धारी अपनी ही गोली से मारा गया । मृतक पांचो कर्मचारी इसी बीयर कंपनी में कार्यरत थे।
पुलिस चीफ़ अलफांसो मोरालेस ने देर सायं मीडिया को बताया कि मृतक और बंदूक़धारी ”ओल्ड मिलर ब्रेवरी  कंपनी में कार्यरत थे। मिल्वाकुई के इतिहास में यह काला अध्याय है। इस ब्रेवरी में  एक हज़ार कर्मचारी काम करते हैं। पुलिस ने देर  तक मृतकों की पहचान जारी नहीं की है। घटना के तुरंत बाद सभी कर्मियों और आस पास के स्कूलों के बच्चों के घर जाने पर रोक लगा दी गई थी। उन्हें कुछ घंटों बाद छोड़ा गया।
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गेविन हैटर्सले ने कहा है कि बंदूक़धारी इसी कम्पनी में कार्यरत था। उन्होंने इस घटना पर दुःख जताया है और परिवार के लोगों के प्रति संवेदना जताई ही।
मिल्वाकुई के मेयर टाम  बैरेट ने अफ़सोस जताते हुए कहा कि इस एक घटना ने छह परिवारों को बेसहारा बना दिया है। इस घटना के बाद विसकोनसिन के गवर्नर टोनी ईवर्ज़ भी घटना स्थल पर पहुँचे। सन 2004 के बाद इस राज्य में यह 11वीं बड़ी गोलीबारी की घटना है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *